पंजाब में छुट्टियां बढ़ाने को ऑनलाइन सर्वे:कड़ाके की ठंड का हवाला देकर सरकारी टीचर 20 तक कर रहे छुट्टी की मांग
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
पंजाब में 13 जनवरी को सर्दी की छुट्टियां खत्म हो जाएंगी और 14 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे। सूबे में कड़ाके की ठंड जारी है और अगले पूरे सप्ताह मौसम ठंडा रहने वाला है। सरकार दो बार सर्दी की छुटिट्यों में बढ़ोत्तरी कर चुकी है और अब बढ़ोत्तरी करना सरकार के लिए भी मुश्किल भरा हो सकता है। सरकारी टीचर सूबे में सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं। टीचर्स की डिमांड है कि 20 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई जाए। सरकारी टीचर्स ने अपनी डिमांड को सरकार तक पहुंचाने के लिए बाकायदा ऑनलाइन सर्वे शुरू कर दिया। सर्वे में छुट्टियां बढ़ाने या न बढ़ाने के बारे में वोटिंग करवाई जा रही है वॉट्सऐप ग्रुपों में करवा रहे सर्वे सरकारी टीचर्स अपने-अपने वॉट्सऐप ग्रुपों में पोल शेयर कर रहे हैं। इसमें दो विकल्प दिए गए हैं छुट्टियां बढ़नी चाहिए या नहीं बढ़नी चाहिए। विकल्प चुनते ही सभी को कुल वोटों की संख्या दिख रही है। ऑनलाइन वोटिंग के जरिए टीचर्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि छुट्टियां बढ़ाने के पक्ष में कितनी सहमति है। ठंड से बच्चों की सेहत पर पड़ सकता है असर टीचर्स का कहना है कि लगातार ठंड, कोहरे और कम तापमान के कारण बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। खासकर ग्रामीण इलाकों में छोटे बच्चे सुबह-सुबह स्कूल आने में ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन सर्वे के जरिए सामूहिक राय बनाकर सरकार तक मांग पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। 12 जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से कम पंजाब के 12 जिलों में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री से 5.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। अमृतसर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री, लुधियाना में 4.6 डिग्री और पटियाला में 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। हिमाचल से सटे रूपनगर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया है। पंजाब के कुछ इलाकों में घना कोहरा विजिबिलिटी 50 से 199 मीटर दर्ज किया । मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह भी पंजाब के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठिठुरन बढ़ेगी। कई जिलों में धुंध व कोहरा भी हो सकता है। टीचर्स मौसम विभाग की वेदर फोरकास्ट को देखते हुए टीचर्स लगातार छुट्टियां बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं। टीचर्स छुट्टियां क्यों बढ़ाना चाहते हैं छोटे बच्चों की सेहत को लेकर चिंता सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कोहरा ग्रामीण इलाकों में परिवहन की समस्या ठंड के कारण स्कूलों में उपस्थिति कम शिक्षकों और स्टाफ की सेहत पर भी असर अब तक छुट्टियों का फैसला 24 से 31 दिसंबर: पहले चरण की छुट्टियां सर्दी के कारण: 2 बार छुट्टियां बढ़ीं, पहले सात जनवरी तक बढ़ाई गई। फिलहाल: 13 जनवरी तक स्कूल बंद टीचर्स की मांग: 20 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाई जाए



