लुधियाना कोर्ट को मानव बम से उड़ाने की थी धमकी:सेशन जज को आई थी ईमेल,पुलिस ने किया मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
लुधियाना न्यायिक परिसर में लगा तार एक हफ्ते में दो बार संदिग्ध ईमेल में अब पुलिस की ओर से एक व्यक्ति जिसने सेशन जज को ईमेल भेजकर मानव बम धमाका करने की धमकी दी थी उस मामला में थाना 5 पुलिस ने U/S 111(3),113(3),351(2), 351(3) BNS के तहत दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक Ajmal Abdul Raj नाम के व्यक्ति की ओर से एक ईमेल आईडी prajeevean_ajmal@outlook.com से यह धमकी भेजी गई। ईमेल में दावा किया गया कि लुधियाना ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स में मानव बम के जरिए धमाका किया जाएगा। पुलिस ने बताया की के ई मेल 8 जनवरी को आयी थी माननीय सेशन जज लुधियाना द्वारा जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद अदालत परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई और हर आने-जाने वाले की सघन जांच शुरू कर दी गई। सुपरिंटेंडेंट, इंग्लिश ब्रांच, जिला कोर्ट लुधियाना की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच कई एंगल से की जा रही है। अदालत परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।



