दुकान का शटर तोड़कर चोरी, नकदी व सामान लेकर फरार

भास्कर न्यूज | लुधियाना चूहड़पुर रोड स्थित रवि चावला की दुकान में देर रात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से करीब 10 हजार रुपये नकद, लगभग 50 हजार रुपये का सामान, इन्वर्टर और कई बॉक्स लेकर फरार हो गए। घटना का पता सुबह उस समय चला, जब दूध देने वाला दुकान के पास पहुंचा और टूटा हुआ शटर देखकर दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान मालिक के अनुसार रात के समय दुकान पूरी तरह बंद थी। सुबह सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि शटर अंदर की ओर से टूटा हुआ था और दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर नकदी, इन्वर्टर और अन्य जरूरी सामान गायब मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है, ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इलाके में रात के समय गश्त कम होने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस से रात में निगरानी बढ़ाने की मांग की है।