सतगुरु राम सिंह के 210वें प्रकाश उत्सव पर 23 को श्री भैणी साहिब में राज्य स्तरीय समागम

भास्कर न्यूज | लुधियाना पंजाब सरकार द्वारा कूका आंदोलन के महान क्रांतिकारी सतगुरु राम सिंह के 210वें प्रकाश उत्सव पर आगामी 23 जनवरी को श्री भैणी साहिब में भव्य राज्य स्तरीय समागम आयोजित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार इस पावन अवसर पर राज्य सरकार के प्रतिनिधि और कई प्रमुख हस्तियां विशेष रूप से शिरकत करेंगी। डीसी हिमांशु जैन ने अधिकारियों को हिदायत दी कि देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम समय पर और पूरी श्रद्धा भावना के साथ पूरे किए जाएं। इसके साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए आयोजन स्थल पर मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस सेवाएं तैनात रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अलग से रूट प्लान जारी करेगी। बैठक में एसडीएम जसलीन कौर भुल्लर और कूका शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन सुरिंदर सिंह नामधारी सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।