अंडरग्राउंड केबल डाल रही टेलीकॉम कंपनी ने तीन जगह तोड़ डालीं वॉटर और सीवरेज लाइनें

शहर में अंडरग्राउंड केबल डालने के नाम पर नगर निगम की लापरवाही से आम जनता परेशान है। बीएंडआर ब्रांच ने बिना तालमेल और जरूरी तकनीकी जांच टेलीकॉम कंपनियों को अंडरग्राउंड केबल डालने की मंजूरी दे दी है। इसके गंभीर नतीजे सामने आने लगे हैं। हंबड़ां रोड स्थित प्रमुख किचलू नगर चौक के पास सड़क अचानक धंसने से 15 फीट चौड़ा और 10 से 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया। गड्ढा अंडरग्राउंड केबल डालने के दौरान लापरवाही से टेलीकॉम कंपनी की ड्रिल मशीन से खुदाई के कारण बना। घटना के बाद कंपनी के कारिंदे बिना निगम को सूचना दिए मशीन हटाकर मौके से फरार हो गए। ऐसी ही घटनाएं मॉडल टाउन, इशमीत चौक में भी हुईं। ओएंडएम ब्रांच के एक्सईएन रनदीप सिंह ने लापरवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि ऐसे कई हादसे पहले भी हो चुके हैं। तालमेल का अभाव इस कदर है कि बीएंडआर ब्रांच ने अभी तक नहीं बताया है, किन कंपनियों को कहां-कहां अंडरग्राउंड केबल डालने की इजाजत दी है। उन्हें जानकारी सड़क धंसने या लाइन टूटने पर मिलती है। ब्रांच निगम कमिश्नर को संबंधित कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने, भविष्य में बीएंडआर ब्रांच को बिना ओएंडएम की एनओसी कोई भी अनुमति जारी न करने के निर्देश देने की मांग करेगी। किचलू नगर हंबड़ा रोड पर किचलू नगर में रविवार की पूरी रात और सोमवार शाम करीब 7 बजे तक सड़क पर पेयजल बहता रहा और लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया। स्थानीय लोगों ने स्थिति बिगड़ती देख खुद निगम को सूचना दी। ओएंडएम ब्रांच ने देर शाम तक पेयजल सप्लाई अस्थायी तौर पर ठीक की। हालांकि, सीवरेज लाइन और चैंबर अभी भी क्षतिग्रस्त हैं, जिनकी मरम्मत मंगलवार से होगी। किचलू नगर, मॉडल टाउन, इशमीत चौक में टेलीकॉम कंपनियों की मशीनरी से सीवरेज व पेयजल सप्लाई की लाईनें टूटने की खबर है। दैनिक स्टेट समाचार ने रविवार को खुलासा किया था कि निगम की बीएंडआर ब्रांच और ओएंडएम ब्रांच के बीच तालमेल की भारी कमी है। जिस वजह से लाइनें ब्रेक होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। 24 घंटे वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट में भी हो रहीं लापरवाहियां 24 घंटे पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन डालने के काम में भी भारी लापरवाहियां हो रही हैं। शहर के पॉश इलाकों में खुदाई के बाद पाइप डालकर मिट्टी और गटका सही तरीके से भरा जा रहा है, जबकि मध्यम श्रेणी के इलाकों में गड्ढों ठीक से नहीं भरे जा रहा। वार्ड नंबर-93 में पार्षद भूपिंदर कौर के घर के बाहर मेन जस्सियां से जीटी रोड जाने वाली सड़क पर पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढा खुला छोड़ दिया गया। बड़े हादसों से निगम नहीं ले रहा सबक {मॉडल टाउन के कृष्णा मंदिर के पास सड़क धंसने से करीब 15 फुट का गड्ढा बना। {रेलवे स्टेशन के पास सड़क का हिस्सा धंसने से 7 फुट चौड़ा गड्ढा बन गया। {दीप नगर मेन सड़क पर स्कूल बस के गुजरने के चंद सेकेंड बाद ही 12 फीट गहरी और 20 फीट चौड़ी सड़क धंस गई। {माडल टाउन में मिंट गुमरी चौक दीप अस्पताल के पास करीब 8 फीट का गहरा गड्ढा बन गया । {इश्मीत चौक पर तीन बार 15-20 फीट चौड़े गड्ढे से सड़क धंसी है। {फोकल पॉइंट फेज-5 में सीवरेज की मेन लाइन धंसी। {हैबोवाल मेन सड़क धंसने से 4-5 फीट गहरा, 9 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। मॉडल टाउन इश्मीत चौक किचलू नगर, मॉडल टाउन, इश्मीत चौक पर लाइनें ध्वस्त