‘कुड़ियां पंजाब दियां’ थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
भास्कर न्यूज |लुधियाना क्वींस क्लब ने नए साल की शुरुआत पारंपरिक पंजाबी विरसे को समर्पित कार्यक्रम ‘कुड़ियां पंजाब दियां’ के साथ की। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की सदस्याओं की सामूहिक प्रस्तुति से हुई, जिसमें ज्योति, अरविंदर, स्वीटी, नीना, राजी सहित अन्य सदस्यों ने बोलियां और टप्पे गाकर माहौल को पूरी तरह पंजाबी रंग में रंग दिया। पारंपरिक लोकगीतों की मधुर धुनों पर सभी ने ताल से ताल मिलाई और दर्शकों ने भी भरपूर सराहना की। इसके बाद जसपाल और लवलीन की युगल प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। दोनों ने गीत ‘पंजाबी मुटियारा’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसे सभी ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम में लोहड़ी के अवसर पर तंबोला का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही मौके पर ही बुनाई प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें महिलाओं ने अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। जैसे ही ढोल की थाप गूंजी, सभी सदस्य खुद को रोक नहीं पाईं और एक साथ नाचने लगीं। पूरा माहौल उल्लास और ऊर्जा से भर गया। कार्यक्रम के दौरान दलजीत भाटिया, अंजू ओबेरॉय और रीटा ओबेरॉय ने ‘सुंदर मुंदरिए’ गीत पर विशेष प्रस्तुति देकर लोहड़ी की परंपरा को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित टीम मेंबर्स जैसमीन गिल, दलजीत भाटिया, अनु कपूर, सुरजीत ओबेरॉय, अंजू ओबेरॉय और रीटा ओबेरॉय ने सभी सदस्यों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्लब की एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का समापन खुशियों, तालियों और नए साल की शुभकामनाओं के साथ हुआ।



