ढंडारी कलां इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची नगर निगम की टीम और निकाला सीवर का पानी

भास्कर न्यूज|लुधियाना ढंडारी कलां इंडस्ट्रियल एरिया में सीवरेज के गंदे पानी से फैले इंफेक्शन से 17 जनवरी को एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। दैनिक स्टेट समाचार की तरफ से इलाके में सीवरेज के गंदे पानी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मशीनों से जमा सीवरेज के गंदे पानी को निकाला और ट्रकों में भरकर बाहर ले गई। कार्रवाई के बाद भी स्थानीय लोगों और कारोबारियों का कहना है कि यह कदम बहुत देर से उठाया गया। अगर यह कार्रवाई पहले की जाती। तो बच्चे की मौत नहीं होती। इलाके के कारोबारियों और निवासियों का कहना है कि पिछले करीब एक साल से इस इलाके में जमा गंदे पानी की कोई सुध नहीं ली गई। सीवरेज ओवरफ्लो होने से सड़कों पर गंदा पानी जमा रहता था, जिससे बदबू, मच्छरों और बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ था। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद नगर निगम ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया। सोमवार को नगर निगम की टीम पहुंची और सीवर का गंदा पानी निकाला। इलाका प्रधान सतनाम सिंह ने बताया कि नगर निगम की तरफ से किया गया काम सिर्फ अस्थाई है। उन्होंने कहा कि जब तक सीवरेज सिस्टम की स्थायी मरम्मत और सफाई नहीं की जाती। तब तक कुछ ही समय में हालात फिर से पहले जैसे हो जाएंगे। सतनाम सिंह ने प्रशासन से मांग की कि इस गंभीर मामले को देखते हुए पूरे इलाके में सीवरेज लाइन की जांच कराई जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए। कांग्रेस के नेता ईश्वरजोत चीमा का कहना है कि अगर नगर निगम ईमानदारी से जांच करें। तो करोड़ों रुपए के घोटाले निकलेंगे।