लुधियाना| नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने जेल परिसर से लेकर शहर के अंदर तक कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में केंद्रीय जेल में चेकिंग अभियान चलाया गया। जेल सुपरिंटेंडेंट विजय कुमार की अगुवाई में हवालातियों के बैरकों की तलाशी ली गई। इस दौरान एक बैरक से 27 ग्राम काले रंग का नशीला पदार्थ बरामद हुआ। मामले में थाना डिवीजन-7 की पुलिस ने आरोपी लाडी पुत्र निर्मल सिंह, निवासी गांव बसियां, रायकोट के खिलाफ प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरे मामले में थाना टिब्बा की पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को काबू किया है। जांच अधिकारी राजिंदर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक नंबर PB-91-G-8919 पर सवार एक युवक मोहल्ला त्रिकोण पार्क की तरफ नशे की सप्लाई करने जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत रेड कर आरोपी हंस राज सिंह पुत्र प्रेम सिंह, निवासी न्यू सुभाष नगर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है ।



