बिना जांच रखी नेपाली नौकरानी ने ड्राइवर को बेहोश कर 40 तोले सोने-हीरे के गहने उड़ाए
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
सराभा नगर में 15 दिन पहले काम पर बिना वेरिफिकेशन किए रखी नेपाली नौकरानी ने 2 साथियों सहित फर्नीचर कारोबारी के घर से 40 तोले सोने के गहने चुरा लिए। सनसनीखेज वारदात 17 जनवरी की रात को सराभा नगर में उस समय हुई जब पूरा परिवार अपने रिश्तेदार की बर्थडे पार्टी में गया हुआ था। उस समय घर पर एक ड्राइवर और नौकरानी ही थे। तब आरोपी महिला ने ड्राइवर को डिनर में नींद की दवाई मिलाकर बेसुध कर दिया और अलमारी और लॉकर तोड़कर सोने-व हीरे के गहने चुरा कर ले गई। रात 2:15 बजे जब परिवार घर लौटा तो वारदात का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि जिन दो लोगों के साथ आरोपी नौकरानी गायब हुई है, वह भी कई दिन से घर के आसपास रेकी कर रहे थे। थाना डिवीजन-5 की पुलिस ने फर्नीचर कारोबारी रवनीत सिंह की शिकायत पर नेपाली मूल की नौकरानी पार्वती वासी नेपाल व उसके 2 अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी सुखदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम नेपाल रवाना की गई है। जानकारी अनुसार नौकरानी को जिस एजेंट के जरिये रखा गया था, उसके पास भी महिला का पहचान पत्र नहीं था। पहले कहा खाना बनाना नहीं आता, उस शाम खुद बनाई रोटी मेरी पुरानी नौकरानी ने मुझे एजेंट श्याम कुमार बहादुर से मिलवाया था। तब श्याम ने मेरे घर पर पार्वती को काम करने के लिए भेजा। लेकिन श्याम ने मुझे न तो पार्वती का आधार कार्ड दिया और न ही कोई अन्य जानकारी। पार्वती ने मुझे इंटरव्यू में बताया कि उसे खाना बनाना नहीं आता है। वह सफाई और अन्य काम कर लेगी। उसे चाहे 7 हजार रुपये और रहने के लिए जगह दे दें। इस बात पर मैंने उसे काम पर रख लिया। मैंने ड्राइवर बबलू और पार्वती को दो दिन पहले ही बता दिया था कि मेरे भाई बर्थडे पार्टी 17 जनवरी को है। हम परिवार सहित पार्टी में जायेंगे। उस शाम मैंने पार्वती, ड्राइवर बबलू को रुकने के लिए बुलाया। शाम करीब 7 बजे देखा कि पार्वती पहली बार सब्जी और रोटी बना रही है। मैंने पूछा कि ये किसलिए बनाई है तो उसने बताया कि ड्राइवर वहीं पर रात रुकने वाला है इसलिए ड्राइवर भईया के लिए है। उस समय सब साधारण लगा। लेकिन जब हम रात 2:15 बजे घर पहुंचे, मेन दरवाजा खुला था। अंदर ड्राइवर बबलू सोफे पर गहरी नींद में था। काफी आवाज लगाने पर भी नहीं उठा। कमरे में जाकर देखा तो अलमारी खुली थी। बेड पर लॉकर टूटा पड़ा था। पति ने पुलिस को फोन कर बुलाया। अगले दिन सीसीटीवी वीडियो सिक्योरिटी गार्ड को दिखाई तो उसने बताया, दो दिनों से दोनों आरोपी उनके घर के करीब घूमते देखे हैं। -जैसा कंवलप्रीत कौर ने दैनिक स्टेट समाचार को बताया 15 दिन पहले ही काम पर रखा था, दो साथियों के साथ चोरी कर हुई फरार कमरे में टूटा लॉकर (दाएं) फुटेज में दिखे 2 आरोपी। (इनसेट) नेपाली नौकरानी। {12 फरवरी,2025 को नेपाली नौकरानी ने सेफ का ताला तोड़कर 50 तोले सोने के जेवर और 20 लाख नकद चुराए {5 जुलाई, 2025 को उधम सिंह नगर में नौकर ने साथियों से मिलकर 8 लाख नकद, 450 ग्राम सोने के गहने चुराए। {20 सितंबर, 2025 को अर्बन एस्टेट-2 में माह पहले रखी नेपाली नौकरानी ने बुजुर्ग दंपत्ति को बेहोश कर 7.5 लाख नकद,22 लाख के गहने चुराए। चारों मामलों में एक चूक यह रही ही नौकरों की वेरिफिकेशन नहीं हुई। नौकर की पुलिस वैरिफिकेशन करवाएं। रजिस्टर्ड एजेंट के जरिये ही रखें नौकर। पुलिस ने टीमें बनाई, तलाश में नेपाल भेजीं



