लुधियाना| बुड्ढा दरिया को साफ करने के लिए 650 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट लगभग आखिरी चरण में है। राज्य सभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल लगातार इस प्रोजेक्ट को मॉनिटर कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी बुड्ढा दरिया को साफ करने के लिए गंभीर नहीं है। सोमवार को संत सीचेवाल ने ताजपुर डेयरी कॉम्पलेक्स के गोबर ट्रीटमेंट प्लांट पर छापा मारा और वहां पर अनियमितताएं पाई गईं। प्लांट में से गोबर युक्त पानी व पशुओं का मूत्र (अपशिष्ट) बिना ट्रीटमेंट के दरिया में डाला जा रहा था। जिस पर सीचेवाल ने कंपनी के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। दरिया के पानी की गुणवत्ता में बड़े स्तर पर सुधार दर्ज किया गया है, जिसकी रिपोर्टें भी सामने आ चुकी हैं। लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही से सारी मेहनत पर पानी फिर रहा है। ऐसे अधिकारी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। संत सीचेवाल ने अधिकारियों को मौके पर दिखाया कि किस तरह कंपनी अधिकारी अस्थायी रूप से बनाए गए ‘सीचेवाल मॉडल’ से छेड़छाड़ कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की 79 डेयरियों का गोबर दरिया में गिरने से रोका गया, जिससे दरिया के पानी की गुणवत्ता में स्पष्ट सुधार देखने को मिला है।



