मानसा में 25 कनाल जमीन से कब्जा हटाया:बुढलाडा नगर कौंसिल ने की कार्रवाई, किसान ने बताया प्रशासन की जबरदस्ती
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
पंजाब सरकार द्वारा सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के अभियान के तहत बुढलाडा नगर कौंसिल ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने करीब 60 साल पुराने कब्जे को हटाते हुए 25 कनाल 19 मरले जमीन को अपने नियंत्रण में ले लिया है। नगर कौंसिल के अधिकारी सिकंदर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई माननीय कलेक्टर बुढलाडा की अदालत के आदेशों के बाद की गई है। प्रशासन का दावा है कि संबंधित किसान को तीन बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन जमीन खाली न करने के कारण अंततः बल प्रयोग करना पड़ा। किसानों ने कहा- यह प्रशासन की जबर्दस्ती है दूसरी ओर, प्रभावित किसान हरमनजीत सिंह ने इस कार्रवाई को पूरी तरह "धक्केशाही" (जबर्दस्ती) करार दिया है। किसान का कहना है कि वह लंबे समय से इस जमीन का मालिक है और यह मामला अभी भी कानूनी प्रक्रिया के अधीन है। किसान ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना किसी ताजा नोटिस के अचानक यह कार्रवाई की है। उन्होंने दावा किया कि वह पहले भी नोटिसों का जवाब अदालत के जरिए दे चुके हैं। जमीन का कब्जा छिछने के बाद पीड़ित किसान ने अब इस मामले को लेकर दोबारा माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। क्या है 'जुमला मालकियत' और सुप्रीम कोर्ट का नजरिया? इस मामले में किसान ने जिस 'जुमला मालकियत' का जिक्र किया है, वह पंजाब और हरियाणा के भूमि कानूनों में एक जटिल विषय है:



