मानसा में ब्रेजा कार से मिले 1.80 लाख नशीले कैप्सूल:दो तस्कर अरेस्ट, जीरकपुर से मंगवाए गए, मेडिकल स्टोर पर होने थे सप्लाई
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
मानसा पुलिस ने नशीले कैप्सूलों की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक ब्रेजा कार से 1 लाख 80 हजार नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह खेप जीरकपुर से मंगवाई गई थी। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मानसा पुलिस नशीले कैप्सूल की यह खेप तब पकड़ी, जब एक ब्रेजा कार को कब्जे में लिया। गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें बड़े बैग मिले, जो 1 लाख 80 हजार नशीले कैप्सूलों से भरे हुए थे। पुलिस ने इस मामले में कमल कृष्ण और हेमराज नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 15 दिन पहले पकड़ा गया था युवक, पूछताछ के बाद हुआ खुलासा मानसा पुलिस के एसपी हेडक्वार्टर प्रदीप संधू ने बताया कि, इससे पहले 1 जनवरी को सुमित और भोला राम नामक दो व्यक्तियों से 30 कैप्सूल बरामद किए गए थे। उस जांच को आगे बढ़ाने पर पुलिस को इस बड़ी खेप का पता चला। पुलिस ने मानसा से ही ब्रेजा गाड़ी को जब्त कर लिया है। जांच में सामने आया है कि इस नशीले कैप्सूल की खेप के तार जीरकपुर से जुड़े हैं। ये नशीले कैप्सूल मानसा के ही एक मेडिकल स्टोर पर मंगवाए गए थे। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। एसपी (एच) प्रदीप संधू ने यह भी बताया कि मानसा शहर में नशीले कैप्सूलों की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति या मेडिकल स्टोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



