मानसा में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत:मंडेर से लौटते वक्त कलीपुर गांव में हादसा, एक यूपी के शामली का रहने वाला
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
मानसा जिले के बुढलाडा क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह घटना गांव कलीपुर के पास हुई, जहां एक मारुति कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। मृतक रामपुर मंडेर से कार का सामान लेकर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गंगेरू के रहने वाले दिलशाद (45) और बुढलाडा का रहने वाला मैकेनिक सुखदीप सिंह (19) के रूप में हुई है। बता दे कि दिलशाद पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के लिए बुढलाडा आता-जाता था। सोमवार को वह सुखदीप की वर्कशॉप पर एक पुरानी गाड़ी लेकर पहुंचा था। कबाड़ की दुकान से सामान लेने गए थे इसके बाद दोनों दिलशाद की कार में रामपुर मंडेर स्थित एक कबाड़ की दुकान से गाड़ी का सामान लेने गए थे। दोपहर के समय जब दोनों बुढलाडा लौट रहे थे, तभी उनकी मारुति कार गांव कलीपुर के पास बेकाबू हो गई। कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक दिलशाद के रिश्तेदार कुर्बान मोहम्मद ने बताया कि दिलशाद पांच बच्चों का पिता था और काम के सिलसिले में अक्सर बुढलाडा आता-जाता रहता था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।



