सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सरकारी गवाह की पेशी:मानसा कोर्ट में पिता बलकौर सिंह नहीं हुए पेश, 6 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

मानसा जिले की कोर्ट में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की अगली पेशी 6 फरवरी को निर्धारित की है। आज की सुनवाई में एक सरकारी गवाह ने अपनी गवाही दर्ज कराई, जबकि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह किसी कारणवश कोर्ट में पेश नहीं हुए। मामले के वकील सतिंदर पाल सिंह मित्तल ने बताया कि आज मानसा की अदालत में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की पेशी थी। उन्होंने पुष्टि की कि बलकौर सिंह आज उपस्थित नहीं थे, लेकिन एक सरकारी गवाह ने अपनी गवाही दर्ज करवाई। इसी के आधार पर अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख तय की है। दो शूटर मुठभेड़ के दौरान मारे गए गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहर के गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कई शूटरों को गिरफ्तार किया था। दो शूटर, जगरूप रूपा और मनू कोसा, अमृतसर जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए थे। न्याय के लिए पिता आ रहे कोर्ट वहीं वर्तमान में, मामले के नामजद आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवान पुरिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार कोर्ट में पेश हो रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए लगातार कोर्ट आ रहे हैं। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताया है कि उन्हें अपने बेटे के लिए न्याय अवश्य मिलेगा। पिछली पेशी पर बलकौर सिंह अपने बेटे की थार गाड़ी भी कोर्ट लेकर पहुंचे थे।