मानसा में दो बाइक चोर गिरफ्तार:24 दोपहिया वाहन बरामद, मानसा, बरनाला और बठिंडा से चुराई, सीआईए स्टाफ की कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मानसा जिले में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। इनमें 23 मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी शामिल है। बता दे कि मानसा की सीआईए स्टाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपी मानसा, बरनाला और बठिंडा जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।मानसा के एसएसपी भगीरथ सिंह मीणा ने इस संबंध में जानकारी दी। आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह उर्फ गीतू होडला कलां का रहने वाला है। वहीं जसदीप राम टिब्बी हरी सिंह का रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस उन लोगों की भी जांच कर रही है, जिन्हें आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिलें बेची थीं। पुलिस ने लोगों से की अपील इस मामले में और वाहनों की बरामदगी की संभावना है।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जिन लोगों की मोटरसाइकिल चोरी हुई है, वे अपने वाहन के दस्तावेजों के साथ सीआईए स्टाफ मानसा से संपर्क करें।



