मानसा रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन:यात्रियों का सामान की तलाशी, दिल्ली से आने वाले पैसेंजर से पूछताछ
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
मानसा पुलिस ने बुधवार को जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर 'कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन' (KASO) के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया। मानसा रेलवे स्टेशन पर एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने दिल्ली से आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की गहन जांच की। एसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर चलाया जा रहा है। मानसा रेलवे स्टेशन पर लगभग 50 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इस दौरान स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जिले भर में विशेष नाकाबंदी की गई है और सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में भी चेकिंग जारी है। ऑपरेशन कॉसो के तहत यह जांच अभियान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया गया है। एसपी मीणा ने यह भी बताया कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ नियमित रूप से मामले दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुलिस द्वारा रोजाना जिले में सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं।



