मानसा में सड़क हादसे में लोडर चालक की मौत:सिरसा रोड पर ट्रक ने मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर कुछ दूर जाकर पलटा
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
मानसा-सिरसा रोड पर शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक ने लोडर वाहन (छोटा हाथी) को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में लोडर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मानसा की सदर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा मानसा के नजदीक सिरसा रोड पर स्थित डेरा सच्चा सौदा के पास हुआ। देर रात जब एक 'छोटा हाथी' (टाटा ऐस) मानसा की ओर आ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पास के एक पेट्रोल पंप के नजदीक जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक सुखचैन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार होने में कामयाब रहा। थाना कोट धर्मु के एएसआई (ASI) दलेर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में 'छोटा हाथी' बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक सुखचैन सिंह के शव का मानसा के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।



