मानसा में राज्य स्तरीय लोहड़ी समागम आयोजित:मंत्री कौर ने नवजन्मी बेटियों को दिया आशीर्वाद, बोली- बेटियां आज बेटों के बराबर

मानसा में राज्य स्तरीय लोहड़ी समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब की सामाजिक सुरक्षा और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शिरकत की। उन्होंने नवजन्मी बेटियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि पंजाब सरकार बेटियों के सम्मान के लिए राज्य स्तर पर लोहड़ी समागम आयोजित कर रही है। मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि यह लोहड़ी समागम बेटियों को समर्पित है। उन्होंने जोर दिया कि बेटियां आज बेटों के बराबर हैं और हर क्षेत्र में पंजाब का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य स्तर पर बेटियों को समर्पित लोहड़ी समागम आयोजित करने की पहल की सराहना की। मंत्री बोली- माता-पिता का नाम रोशन करेंगी बेटियां डॉ. कौर ने कहा कि बेटियां हमारा सम्मान हैं और वे आने वाले समय में अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने परिवारों से अपील की कि वे अपने घर में बेटियों के जन्म पर भी लोहड़ी का आयोजन करें और बेटों के बराबर बेटियों को भी सम्मान दें। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार बेटियों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य से राज्य स्तर पर ऐसे समागम आयोजित कर उन्हें सम्मानित कर रही है।