मानसा में नशे के खिलाफ विधायक की रैली:पंजाब सरकार नशे के खात्मे को लेकर प्रतिबद्ध, लोगों को कर रही जागरूक
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए शुरू की गई दूसरी पारी के तहत मानसा में एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व स्थानीय विधायक डॉ. विजय सिंगला ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। विधायक सिंगला ने स्पष्ट किया कि 'रंगला पंजाब' के सपने को साकार करने के लिए सरकार 'युद्ध नशों के विरुद्ध 2.0' अभियान के माध्यम से नशा तस्करों पर नकेल कसने के साथ-साथ आम जन को इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लामबंद कर रही है। नशीली दवाएं को NDPS एक्ट में लाने की मांग विधायक विजय सिंगला ने बताया कि पंजाब सरकार ने मेडिकल नशे (नशीली दवाओं) को पूर्ण रूप से NDPS एक्ट के दायरे में लाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि चूंकि इन दवाओं को सख्त कानून में शामिल करने का अधिकार केंद्र के पास है, इसलिए राज्य सरकार इस दिशा में पैरवी कर रही है ताकि मेडिकल नशे की आड़ में चल रहे अवैध कारोबार को जड़ से मिटाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि बड़े तस्करों को जेल भेजने के साथ-साथ युवाओं को खेलों की ओर मोड़ने के प्रयास निरंतर जारी हैं। नश को खत्म करने के लिए प्रशासन कर रहा प्रयास प्रशासनिक स्तर पर की जा रही सख्त कार्रवाई का हवाला देते हुए एसडीएम काला राम कांसल और इंदरजीत उभभा ने बताया कि सरकार नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए उनकी संपत्ति पर भी प्रहार कर रही है। इसी कड़ी में मानसा के एक पार्षद (काउंसलर) के घर को भी ध्वस्त किया गया है, जो नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया था। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नशे के व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी रसूखदार पद पर क्यों न हो।



