मोहाली में बिल्डर से मांगी 2 करोड़ की फिरौती:गोल्डी बराड़ के नाम पर धमकी भरी आया कॉल, परिवार ने की सुरक्षा की मांग
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
मोहाली जिले के एक नामी बिल्डर को अंडरवर्ल्ड से 2 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए धमकी भरा फोन आया है। इस घटना ने बिल्डर और उनके परिवार को दहशत में डाल दिया है, साथ ही इलाके के अन्य व्यापारियों में भी डर का माहौल है। यह मामला चिराग ग्रुप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश ठाकुर से जुड़ा है। उन्होंने इस संबंध में मोहाली एसएसपी को शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार, 5 जनवरी की शाम उनके मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप के जरिए दो कॉल आईं। पहली कॉल शाम 5:42 बजे और दूसरी कॉल 17 मिनट बाद 5:59 बजे की गई। दो करोड़ की फिरौती मांगी कॉल करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ग्रुप से जुड़ा बताया और सीधे तौर पर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। कॉलर ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो गोली चलाई जाएगी। उसने यह भी कहा कि चाहे कितनी भी सुरक्षा रख ली जाए, जान से मारने की धमकी को अंजाम दिया जाएगा। कॉल के अंत में उसने एक हफ्ते बाद फिर संपर्क करने की बात कही। पुलिस से सुरक्षा की मांग प्रकाश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि इस धमकी के बाद से वह और उनका परिवार गहरे डर में जी रहा है। वे घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं और उन्होंने फिलहाल काम पर जाना बंद कर दिया है। उन्होंने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। वॉट्सऐप नंबरों और ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, वॉट्सऐप नंबरों और ऑडियो रिकॉर्डिंग की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि धमकी देने वाला व्यक्ति वास्तव में गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा है या कोई अन्य गिरोह उसके नाम का इस्तेमाल कर फिरौती मांग रहा है। पहले भी आ चुके मामले एसएसपी ने जांच संबंधित थाने को सौंप दी है। गौरतलब है कि पंजाब में गोल्डी बराड़ के नाम पर पहले भी कई कारोबारियों से फिरौती मांगे जाने के मामले सामने आ चुके हैं।



