AAP सांसद कंग का PM मोदी को पत्र:फर्जी वीडियो बनाने वाले कपिल मिश्रा पर एक्शन हो, जांच में फेक निकला
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले फर्जी वीडियो मामले में तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के वीडियो में छेड़छाड़ कर फर्जी वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर फैलाकर सिख गुरुओं (खासकर गुरु तेग बहादुर जी) पर आपत्तिजनक टिप्पणी का झूठा आरोप लगाया। कोर्ट ने वीडियो हटाने के दिए आदेश मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि जालंधर कोर्ट ने 15 जनवरी 2026 को इस वीडियो को फर्जी और छेड़छाड़ वाला करार देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जैसे X, Meta, Telegram) से इसे तुरंत हटाने और ब्लॉक करने का आदेश दिया। पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (मोहाली) की रिपोर्ट में भी स्पष्ट हुआ कि मूल वीडियो में आतिशी ने 'गुरु' या 'गुरुओं' का कोई जिक्र नहीं किया था। रिपोर्ट 9 जनवरी 2026 की है, जिसमें वीडियो को मैनिपुलेटेड पाया गया। सांसद कंग द्वारा लिखे पत्र की कॉपी जानबूझकर यह सारी कोशिश की गई कंग ने पत्र में लिखा कि कपिल मिश्रा ने जानबूझकर यह फर्जी वीडियो शेयर कर सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि भाजपा ऐसे नेताओं को पार्टी में बनाए रखने पर विचार करें और सख्त कदम उठाकर सिख समुदाय को न्याय दिलाया जाए। कंग ने कहा, "पूरी दुनिया जान चुकी है कि भाजपा सिख धर्म और गुरुओं से नफरत करती है। सिख समुदाय विश्व भर में इसे कभी माफ नहीं करेगा।" यह मामला दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर चर्चा से जुड़ा है, जहां भाजपा ने आतिशी पर अपमान का आरोप लगाया था। AAP ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कई विरोध प्रदर्शन किए और कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR, सदस्यता रद्द करने और बर्खास्तगी की मांग की। पंजाब पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ धारा के तहत FIR दर्ज की है।



