मोहाली में अंबाला के बिजली कर्मी की करेंट से मौत:लाइन ठीक करने के लिए चढ़ा, तारों पर लटका शव, शटडाउन लिया था

मोहाली जिले में डेराबस्सी के खेड़ी गुज्जरां क्षेत्र में 11 केवी बिजली लाइन की मरम्मत करते समय एक बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। करंट की चपेट में आने के बाद उसका शव तारों पर ही लटका रह गया। यह घटना तब हुई जब बिजली विभाग ने करीब पांच घंटे का शटडाउन घोषित किया था, इसके बावजूद लाइन में रिवर्स करंट आ गया। मृतक की पहचान अंबाला जिले के गांव गनौली निवासी सुनील कुमार (32) पुत्र करण सिंह के रूप में हुई है। वह ठेकेदारी के तहत बिजली विभाग में कंप्लेंट हैंडलिंग बाइकर (सीएचबी) के पद पर कार्यरत थे। यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 3:15 बजे खेड़ी गुज्जरां के पास 11 केवी लाइन पर हुआ। तारों की मरम्मत करने के लिए सीढ़ी लगाकर चढ़ा मौके पर मौजूद साथी कर्मचारी विकास ने बताया कि लाइन की मरम्मत के दौरान तीन सीएचबी कर्मी ड्यूटी पर थे। सुनील सीढ़ी लगाकर तारों की मरम्मत कर रहे थे, जबकि दो अन्य कर्मचारी नीचे खड़े थे। इसी दौरान अचानक सुनील को करंट लगा और कुछ ही पलों में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रस्सियों की सहायता से शव को नीचे उतारा गया और डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। बिजली विभाग के जेई गगनदीप सिंह ने बताया कि लाइन की मरम्मत के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक का शटडाउन लिया गया था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में रिवर्स करंट आने की आशंका है, हालांकि वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुनील कुमार अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।