मोहाली में बैंक मैनेजर से दिनदहाड़े 4 लाख की लूट:कार के आगे लगाई बुलेट, नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल तानी, जेवर छीनकर भागे

मोहाली के जीरकपुर के एयरो सिटी में शनिवार सुबह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक चीफ मैनेजर से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे करीब 4 लाख रुपए के सोने के गहने छीन लिए। पीड़ित ने बदमाशों द्वारा गोली चलाने का भी दावा किया है। एयरो सिटी के ब्लॉक एम में रहने वाले सुधांशु कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब 9 बजे अपनी कार से दफ्तर जा रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर स्लिप रोड पर घनी धुंध के बीच बुलेट पर सवार दो नकाबपोश युवक अचानक उनकी कार के पास आकर रुक गए। सुधांशु कुमार ने जैसे ही कार का शीशा नीचे किया, बुलेट पीछे बैठे बदमाश ने उनका हाथ पकड़ लिया और कार के अंदर से सोने का कड़ा तथा चेन छीनने लगा। जब उन्होंने विरोध किया, तो बदमाशों ने किसी भारी वस्तु से ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद पिस्तौल तानकर उनसे सोने के गहने उतरवा लिए और अंगूठियां भी छीनने का प्रयास किया। पीड़ित के अनुसार, जान बचाने के लिए जब उन्होंने गाड़ी आगे बढ़ाई, तो बदमाशों ने कार के अंदर की ओर पिस्तौल तानकर गोली चला दी। गोली कार के शीशे में लगी और सुधांशु कुमार बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद उन्होंने तुरंत जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जीरकपुर थाने के जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि, सुबह हमें इस मामले की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने गोली चलने की बात कही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।