मोहाली सिटी में नगर निगम का बुल्डोजर एक्शन:HC के आदेश पर एनक्रोचमेंट के खिलाफ ड्राइव, ग्रीन बेल्ट और गेट हटाए जा रहे
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
मोहाली नगर निगम, पुलिस व गमाडा की तरफ से लोगों द्वारा घरों के सामने ग्रीन बेल्ट, मार्केट्स, फुटपाथ व अन्य जगहों पर किए गए एनक्रोचमेंट (अवैध कब्जे) हटाने के लिए बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया है। इस दौरान लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर बनाई गई हेज, क्यारियां व पार्किंग तक हटाई जा रही हैं। निगम ने पहले ही इस मामले में लोगों को वार्निंग जारी की थी। इसके बाद अब यह ड्राइव शुरू की गई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर लोगों को यह अतिक्रमण हटाना होगा। 13 जनवरी को हाईकोर्ट जारी जारी किए यह एक्शन नगर निगम की तरफ से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के 13 जनवरी को जारी आदेश के बाद शुरू किया गया है। इस कार्रवाई के बाद निगम को अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल करनी है। वहीं, नगर निगम की तरफ से लोगों व कब्जाधारकों को वार्निंग दी गई है कि वे अपने स्तर पर तुरंत अतिक्रमण हटा लें। इस संबंध में सार्वजनिक नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। सारी कार्रवाई की हो रही है वीडियोग्राफी निगम निगम की तरफ से यह एक्शन फेज-सात से शुरू किया गया । सारी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। पुलिस का सख्त पहरा है। अधिकारियों की माने तो यह कब्जे लंबे समय से है। इस वजह से लोगों को दिक्कत आती है। हादसों का डर बना रहता है। इतना ही नहीं आपात स्थिति में रेस्क्यू वाहन भी मौके पर नहीं पहुंच पाते है। इस वजह से यह भी कार्रवाई मुहिम है। जब तक यह कब्जे हटा नहीं दिए जाते है, उस समय तक एक्शन जारी रहेगा।



