मोहाली में नकली दवा कारोबार का पर्दाफाश:2 फैक्ट्रियों पर छापा-1 सील, दवा जब्त, लग चुका है 16 लाख जुर्माना

पंजाब के मोहाली जिला पुलिस ने जीरकपुर के पभात गोदाम एरिया में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाइयां बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। देर शाम पुलिस की टीमों ने दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की, जहां बड़े पैमाने पर अवैध और मानकों के विपरीत एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस ने मौके की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फूड सेफ्टी और ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों को बुलाया। जांच के दौरान इन फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में नकली एलोपैथिक दवाइयां, आयुर्वेदिक उत्पाद, फूड सप्लीमेंट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बरामद किए गए। हैरानी की बात यह है कि ये फैक्ट्रियां बिना किसी वैध लाइसेंस के और अत्यधिक गंदगी भरे माहौल में संचालित की जा रही थीं। पहले भी लग चुका है 16 लाख का जुर्माना प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इनमें से एक फैक्ट्री के सैंपल पहले भी फेल हो चुके थे, जिसके चलते उस पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके बावजूद प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर पिछले कई वर्षों से यहां अवैध गतिविधियां जारी थीं। 6 घंटे की लंबी कार्रवाई और सीलिंग ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने लगभग छह घंटे तक गहन जांच की और उत्पादों के दर्जनों सैंपल एकत्रित किए। जांच के उपरांत, आवश्यक मापदंडों को पूरा न करने वाली एक फैक्ट्री को मौके पर ही सील कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह फैक्ट्री पूरी तरह अवैध रूप से काम कर रही थी और यहां निर्मित उत्पाद मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकते थे। सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन नकली उत्पादों की सप्लाई किन-किन राज्यों और इलाकों में की जा रही थी। बरामद किए गए सैंपलों को जांच के लिए सरकारी लैब भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लैब रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कानूनी मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।