मोहाली में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा:छात्र पर हमला, घटना का वीडियो वायरल, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
मोहाली जिले के ज़ीरकपुर के बलटाना स्थित गोविंद विहार इलाके में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से परेशान स्थानीय लोगों ने सोमवार को रोष प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह और शाम के समय कुत्तों के झुंड गलियों में घूमते रहते हैं और राहगीरों पर हमला करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बुजुर्गों को बिना लाठी के सैर पर निकलना संभव नहीं रहा, जबकि बच्चों को सुरक्षा के डर से घरों में ही रहना पड़ रहा है। कई परिवारों ने बच्चों का अकेले बाहर निकलना बंद कर दिया है। शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई लोगों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या को लेकर नगर परिषद को कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें दी जा चुकी हैं। हालांकि, अब तक आवारा कुत्तों की नसबंदी और नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बालक पर कुत्तों ने किया हमला बता दे कि दो दिन पहले गोविंद विहार में 14 वर्षीय बालक ओजस पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। ओजस ट्यूशन के लिए घर से निकला था और करीब 100 मीटर आगे पहुंचते ही कुत्तों ने उसे घेर लिया। कुत्तों ने उसे जमीन पर गिराकर दोनों पैरों पर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।नगर परिषद ज़ीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी परविंदर सिंह भट्टी ने बताया कि पभात क्षेत्र में स्थित आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए बनाए गए अस्पताल में 10 दिनों के भीतर नसबंदी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जल्द समाधान का भरोसा परविंदर सिंह भट्टी ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसी सप्ताह संबंधित कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाए, तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।



