मोहाली में एक्सीडेंट में महिला की मौत:टिप्पर ने पीछे से मारी स्कूटी को टक्कर, बहन को लेकर लौट रही थी घर

पंजाब के मोहाली में टिप्पर ने एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान चंडीगढ़ के सेक्टर-13 स्थित मॉडल कॉम्प्लेक्स निवासी 32 वर्षीय अनुज देवी के रूप में हुई है। अनुज देवी स्कूटी पर सवार होकर अपनी बहन बबली को लेने जीरकपुर के मैकडी चौक पर पहुंची थीं। बहन को साथ लेकर वापस लौटते समय डेकाथलॉन के पास पीछे से आ रहे एक टिप्पर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टिप्पर का पिछला टायर अनुज देवी के पेट के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घायल महिला को उपचार के लिए मेहर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क सुरक्षा बल के अधिकारियों ने टिप्पर ड्राइवर को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका की बहन बबली के बयान के आधार पर, पुलिस ने टिप्पर ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। परिजनों ने बताया कि मृतका के पति पेशे से एडवोकेट हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी चालक से पूछताछ जारी है और मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।