जीरकपुर में चलते ट्रक में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, शार्ट सर्किट कारण, फ्लाईओवर पर लगा जाम
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
मोहाली के जीरकपुर फ्लाईओवर पर चंडीगढ़ से अंबाला की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इस घटना के कारण फ्लाईओवर पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और वाहनों की लंबी लाइन लग गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के फ्लाईओवर पर पहुंचते ही उसके अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता, कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्रक का केबिन और उसमें लदा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रैफिक किया गया डायवर्ट घटना के चलते जीरकपुर फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह रोक दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर पर इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। उन्होंने भारी वाहनों की नियमित जांच और फ्लाईओवर पर सुरक्षा इंतजामों को सख्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।



