मोहाली में कार स्टार्ट करते समय हादसा VIDEO:ससुर की कार से बाहर खड़े दामाद आए चपेट में, अस्पताल रैफर

मोहाली के जीरकपुर (बलटाना) में अचानक कार लगाते समय बेकाबू हो गई। इस दौरान कार ससुर चला रहे थे, जबकि उनके दामाद बाहर खड़े थे। दामाद कार की चपेट में आ गए, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कार चालक की पहचान अश्वनी शर्मा (65) के रूप में हुई, जबकि घायल की पहचान 42 वर्षीय मनदीप कुमार के रूप में हुई है। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि किसी ने नहीं सोचा था कि भविष्य में ऐसा होगा। घर के बाहर ही हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हुंडई कंपनी की i20 ऑटोमैटिक कार से हादसा हुआ। घरवाले सभी बाहर खड़े थे। ससुर कार को स्टार्ट करने लगे थे। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई, जिसके बाद सामने खड़े दामाद को कार ने चपेट में ले लिया। इसके बाद बेकाबू कार एक अन्य कार से टकरा गई। कार की टक्कर से दामाद नीचे गिर गया। अगर वह दोनों कारों के बीच में फंस जाते तो जानी नुकसान हो सकता था। हालांकि वह बाहर की तरफ गिरे। इसके बाद उन्होंने उठने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए। परिवार के सदस्य इकट्ठे हो गए और उन्होंने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तीन जगह फ्रैक्चर की पुष्टि हुई मनदीप कुमार को जीरकपुर स्थित जेपी हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने एमआरआई और एक्स-रे जांच के बाद उनके पैर में तीन जगह फ्रैक्चर होने की पुष्टि की। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है और उन्हें लंबे इलाज की आवश्यकता होगी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जेपी हॉस्पिटल से छुट्टी देकर आगे के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।