पंजाब सांसद राघव चड्ढा बने डिलीवरी बॉय:ठंड में लोगों के घर पहुंचाया सामान, कहा -बोर्डरूम से दूर, मैंने उनका दिन जिया

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा डिलीवरी बॉय बने। वह खुद सामान लेकर लोगों के घर पहुंचे, ताकि जान सकें कि इस काम में लगे लोगों को किस तरह की दिक्कतें आती हैं। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है। इस पर उन्होंने लिखा है-“बोर्डरूम से दूर, जमीनी स्तर पर। मैंने उनका दिन जिया। जुड़े रहिए।” 40 सेकेंड के वीडियो से डिलीवरी बॉय की कहानी राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक 40 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि राघव डिलीवरी बॉय की ड्रेस पहनकर घर से निकलते हैं। बाहर एक डिलीवरी बॉय अपने स्कूटर के साथ खड़ा होता है। राघव वहां पहुंचते हैं। वह बैग लेते हैं और हेलमेट पहनकर उसके पीछे बैठ जाते हैं। फिर वह एक जगह से ऑर्डर लेते हैं और आखिर में उस ऑर्डर को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए निकल पड़ते हैं। वीडियो के आखिर में “स्टे ट्यून” लिखा है।