पंजाब बीजेपी जॉइन करेंगे आज कई बडे़ नेता:हरियाणा के सीएम नायब सैनी करवाएंगे पार्टी में शामिल, जगमीत बराड़ भी पहुंचे

पंजाब बीजेपी में आज कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं। इनमें सीनियर नेता जगमीत बराड़ भी एक है। जिन्हें जल्दी ही हरियाणा के सीएम नायब सैनी पार्टी में जॉइन करवाएंगे। इसी तरह सीएम भगवंत मान के ओएसडी रहे ओंकार सिद्धू व अकाली दल के नेता चरणजीत सिंह बराड़ शामिल है।