कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन:राजदूत के बयान से भड़के, कनाडाई सरकार से इनपर कार्रवाई की मांग की थी
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
कनाडा की राजधानी ओटावा में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी झंडे लेकर प्रदर्शन किया। भारतीय दूतावास की अलगाववाद पर दो टूक टिप्पणी से नाराज होकर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय राजदूत दिनेश पटनायक के खिलाफ नारे लगाए। खालिस्तान समर्थक भारत विरोधी प्रदर्शन करते हुए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इससे पहले एक इंटरव्यू में भारतीय राजदूत दिनेश पटनायक ने निज्जर हत्याकांड के आरोपों पर सबूत मांगे थे। उन्होंने खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई न होने को लेकर कनाडा सरकार पर भी सवाल उठाए थे और कहा था कि लंबे समय से सक्रिय इन तत्वों पर कार्रवाई न होने के कारण वे वहां बेखौफ अपनी गतिविधियां चला रहे हैं।



