पंजाब अपडेट्स:पंजाब में मुफ्त बस सफर, महिलाओं को मिलेंगे स्मार्ट कार्ड; अब नहीं दिखाना पड़ेगा आधार कार्ड

पंजाब सरकार महिलाओं के लिए शुरू की गई मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है। योजना के तहत महिलाओं को अब आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) में मुक्तसर के लिए आधारित स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार सरकार इसे 31 मार्च के बाद लॉन्च करेगी। स्मार्ट कार्ड महिला की पहचान और दस्तावेजों की तस्दीक करेंगे। इसमें कुल यात्रा का डेटा भी रिकॉर्ड रहेगा । इसके बाद महिलाओं को बस यात्रा के दौरान आधार कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार विद्यार्थियों के लिए भी स्मार्ट कार्ड जारी करेगी, जिन्हें मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकेगा। पहली बार इस योजना के बजट को बढ़ाने पर भी चर्चा है। इस साल परिवहन विभाग बजट को 750 करोड़ रुपए तक बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।