'सुखना लेक को और कितना सुखाओगे', CJI की सख्त टिप्पणी:हरियाणा सरकार को पिछली गलतियां न दोहराने को कहा, बिल्डर माफिया की एक्टिविटी पर जताई चिंता
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पहाड़ियों मामले की सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ की ऐतिहासिक सुखना झील के सूखने पर गंभीर चिंता जताई और इस मुद्दे को अवैध निर्माण से जोड़ा। मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई सूर्यकांत ने हरियाणा सरकार को पिछली गलतियां ना दोहराने की चेतावनी दी और कहा कि अधिकारियों और बिल्डर माफिया की मिलीभगत के कारण सुखना झील को पूरी तरह नुकसान पहुंच चुका है। अब कोई स्टेप उठाने की जरूरत है। मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि राज्य के अधिकारियों और बिल्डर माफिया की मिलीभगत के कारण आप सुखना झील को और कितना सुखा देंगे? आपने झील को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। पढ़ें पंजाब की दूसरी बड़ी खबरें.. बजट सत्र में शामिल होने अमृतपाल पहुंचे हाईकोर्ट खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह की तरफ से एक याचिका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई है। उन्होंने 28 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में शामिल होने की की अनुमति मांगी है। हाईकोर्ट में अब केस की सुनवाई कल होगी। उनकी तरफ से यही दलील दी गई है कि उन्हें अपने इलाके के मुद्दे उठाने है। क्योंकि वह अपना एमपी लैंड फंड प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। जिससे इलाके के लोगों को मुश्किल उठानी पड़ रही है। इससे पहले भी वह दोबारा याचिका लगा चुके हैं, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो चुकी है।



