सीएम स्वास्थ्य बीमा योजना अब 22 जनवरी को शुरू होगी:मंत्री बलबीर सिंह बोले- सीएम को जत्थेदार साहिब ने 15 को किया है समन
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना योजना जो कि पहले 15 दिसंबर को लांच होनी थी। लेकिन यह 22 जनवरी को लांच होगी। क्योंकि जत्थेदार साहिब ने सीएम को समन किया हुआ है। इस वजह से इसमें एक सप्ताह की देरी हुई। यह बात पंजाब के सेहतमंत्री बलबीर सिंह ने फतेहगढ़ साहिब में दी। इस दौरान वह स्कीम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जब तक स्कीम लांच नहीं होती। तब तक इसका ट्रायल कर लेगे। सरकार ने प्रोजेक्ट के लिए 1200 करोड़ का बजट रखा। सेहतमंत्री ने बताया कि इस स्कीम हमारा टारगेट तीन करोड़ लोग है। हमारी कोशिश हर व्यक्ति को यह कार्ड बनाकर देना है। इसके लिए क्राइटीरिया दो है। एक तो आधार कार्ड पंजाब का होना चाहिए और वोटर कार्ड पंजाब का होना चाहिए। जो बच्चे है, उनका डिपेंटेंड कार्ड हाेना चाहिए। जिनके कार्ड नहीं है। सरकार ने ओर कोई मानक तय नहीं किए है।



