मुख्यमंत्री सेहत बीमा कार्ड बनाने के वसूल रहे थे पैसे:दो जिलों से आई शिकायत, दो मुलाजिमों हुए सस्पेंड, एफआईआर दर्ज
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना सरकार की तरफ से 22 जनवरी को शुरू की जा रही है। लेकिन इससे पहले लोगों से लूट का मामला सामने आया है। मानसा और मुक्तसर साहिब से दो शिकायतें सरकार को आई थीं। कार्ड बनाने के बदले 50 रुपए लिए जा रहे थे। इसके बाद सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर के दो लोगों पर एक्शन लिया है। उन्हें नौकरी से सस्पेंड किया गया है। साथ ही उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह दावा पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह स्कीम पूरी तरह से फ्री है। इसमें कार्ड बनवाने से लेकर लोगों के इलाज तक सब कुछ मुफ्त है। लोगों को किसी तरह की कोई मुश्किल नहीं उठानी पड़ेगी। प्रत्येक कार्ड का ले रहे थे 50 रुपए हत मंत्री ने बताया कि कुछ लोग होते हैं, जो सरकारी स्कीमों का दुरुपयोग करते हैं। हमारे पास मानसा और मुक्तसर साहिब से दो शिकायतें आई थीं, जहां लोगों ने पहले ही कार्ड बनाना शुरू कर दिया था। वे प्रति कार्ड 50 रुपये वसूल रहे थे। जबकि यह स्कीम पूरी तरह फ्री है। इन दोनों के अपने कॉमन सर्विस सेंटर थे। उन्हें हमने सस्पेंड कर दिया है। उन पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।



