पंजाब के अस्पतालों में इलाज के लिए आभा ऐप अनिवार्य:पहले से कराना होगा रजिस्ट्रेशन, लंबी लाइन में खड़े होने से मिलेगा छुटकारा
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
पंजाब में सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने जा रहे मरीजों के लिए अब आयुष्मान भारत योजना के तहत आभा (ABHA) ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना आभा ऐप रजिस्ट्रेशन के सरकारी अस्पतालों में पर्ची बनवाने में परेशानी आ सकती है, जिससे मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को तेजी से आभा ऐप से जोड़ा जा रहा है। सिविल अस्पताल डेराबस्सी के एसएमओ डॉ. धर्मिंदर सिंह ने बताया कि मरीज को इलाज से पहले आभा ऐप पर रजिस्टर होना आवश्यक है। यह पूरी प्रक्रिया लगभग पांच मिनट में पूरी हो जाती है। एक घंटा पहले बुक कराया जा सकता है टोकन डॉ. धर्मिंदर सिंह के अनुसार, आभा ऐप के जरिए मरीज अस्पताल जाने से लगभग एक घंटा पहले घर बैठे ही अपना टोकन बुक कर सकते हैं। इससे अस्पताल में लंबी लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ती और मरीजों के समय की बचत होती है। उन्होंने यह भी बताया कि आभा ऐप से मरीज के सभी रोगों और इलाज से संबंधित रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहते हैं। इससे मरीजों को किसी भी तरह की फाइल या कागजात संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी। देश के किसी भी सरकारी अस्पताल में ऐप के माध्यम से इलाज एसएमओ ने बताया कि देश के किसी भी हिस्से में जाने पर, किसी भी सरकारी अस्पताल में इस ऐप के माध्यम से इलाज संभव है। डेराबस्सी क्षेत्र में अब तक लगभग 25 प्रतिशत लोग आभा ऐप पर पंजीकरण करवा चुके हैं। शेष लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे समय रहते आभा ऐप से जुड़ जाएं, ताकि भविष्य में इलाज के दौरान किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।



