मोहाली में अवैध खनन जारी:घग्गर नदी में रात में निकाली जा रही, राजस्व का नुकसान, वीडियो वायरल, प्रशासन बेखबर

पंजाब के मोहाली जिले के डेराबस्सी के ककराली गांव में घग्गर नदी में अवैध रेत खनन का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ रात के अंधेरे में भारी मशीनों और टिप्परों का उपयोग कर धड़ल्ले से रेत निकाली जा रही है। हाल ही में इस अवैध गतिविधि से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे सरकारी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि घग्गर नदी में लंबे समय से रात के समय अवैध खनन जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, दिन के समय नदी का किनारा शांत रहता है, लेकिन अंधेरा होते ही जेसीबी मशीनें और टिप्पर सक्रिय हो जाते हैं। इस संबंध में कई बार संबंधित विभागों को सूचित किया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। बढ़ रहा है खतरा: अवैध खनन के कारण घग्गर नदी का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है। नदी का तल लगातार गहरा होने से किनारों पर मिट्टी का कटाव बढ़ गया है, जिससे आसपास की कृषि भूमि और रिहायशी इलाकों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। आगामी बरसात के मौसम में इससे बाढ़ की आशंका भी काफी बढ़ गई है। इसके अतिरिक्त, रात के समय तेज रफ्तार टिप्परों की आवाजाही के कारण सड़क हादसों का भय बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की नाक के नीचे हो रहे इस अवैध कार्य पर कार्रवाई न होना मिलीभगत की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों की मांग: वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर दबाव तो बढ़ा है, लेकिन अभी तक मौके पर किसी भी प्रकार की छापेमारी या कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि: