डेराबस्सी में 57 बोतल कोडीन सिरप जब्त:पंजाब सरकार की युद्ध नशा विरुद्ध में मिली सफलता, तीन तस्कर गिरफ्तार

पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम "युद्ध नशे के विरुद्ध" के तहत एस.ए.एस. नगर (मोहाली) पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की डेराबस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कोडीन युक्त कफ सिरप की खेप बरामद करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। यह ऑपरेशन एसएसपी (एस.ए.एस. नगर) हरमनदीप सिंह हांस (आईपीएस) और एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह (पीपीएस) के दिशा-निर्देशों तथा डीएसपी (डेराबस्सी) बिक्रमजीत सिंह बराड़ (पीपीएस) की निगरानी में अंजाम दिया गया। इंस्पेक्टर सुमित मोर (एसएचओ डेराबस्सी) और पुलिस चौकी मुबारिकपुर के इंचार्ज एसआई कुलवंत सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को डेराबस्सी–रामगढ़ रोड पर मुबारिकपुर के पास विशेष नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान डेराबस्सी की ओर से आ रही एक अर्टिगा कार (नंबर PB27K-9069) को शक के आधार पर रोका गया। कार में सवार तीन व्यक्तियों की पहचान संदीप सिंह निवासी भागोमाजरा (एस.ए.एस. नगर), विशाल कुमार उर्फ लड्डी निवासी खानपुर (खरड़) और विनय कुमार निवासी वार्ड नंबर 11, सिंहपुरा रोड, खरड़ के रूप में हुई। कार की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 'कोडिस्रिन' कफ सिरप की 57 बोतलें (100 मिलीलीटर प्रति बोतल) बरामद की गईं। यह मात्रा एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत वाणिज्यिक श्रेणी (Commercial Quantity) में आती है। इस मामले में थाना डेराबस्सी में मुकदमा नंबर 16, दिनांक 13 जनवरी 2026 को धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अब नशे की इस खेप के स्रोत, सप्लाई चेन और इससे जुड़े अन्य तस्करों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने दोहराया कि जिला पुलिस 'नशा मुक्त पंजाब' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।