मोहाली मोतिया रॉयल सिटी हत्याकांड, चोरों ने की वारदात:3 गिरफ्तार, चोरी करने आए, मालिक की नींद खुली तो मार डाला

पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर स्थित 'मोतिया रॉयल सिटी' में नेपाल निवासी रमेश की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने चोरी के इरादे से फ्लैट में घुसकर रमेश की हत्या की थी, क्योंकि उन्हें उनके पकड़े जाने का डर था। घटना के चार दिन बाद, पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को जीरकपुर के स्तबगढ़ और बनूर क्षेत्र से दबोच लिया। वारदात के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वारदात वाली रात आरोपी चोरी के मकसद से फ्लैट में दाखिल हुए थे। इसी दौरान रमेश की नींद खुल गई। खुद को घिरता देख और पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने रमेश पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार और चोरी की गई वस्तुओं की बरामदगी का प्रयास कर रही है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या इन आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद इस हत्याकांड के सभी पहलुओं का जल्द ही पूर्ण खुलासा किया जाएगा।