जीरकपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, मैनेजर गिरफ्तार:एएसपी की अगुआई में होटल में रेड, तीन युवतियां पकड़ी; मालिक फरार

पंजाब की जीरकपुर पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। एएसपी गजल प्रीत कौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रंजन प्लाजा क्षेत्र स्थित एक बिना बोर्ड वाले होटल पर छापा मारा। इस दौरान होटल के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया और तीन युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें पुलिस को लंबे समय से होटल में अवैध गतिविधियों की गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं। बताया गया कि होटल में संदिग्ध लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती थी। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा। छापेमारी के दौरान होटल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई, जिससे देह व्यापार की पुष्टि हुई। होटल मालिक मौके से फरार छापेमारी के दौरान होटल मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गिरफ्तार मैनेजर से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि होटल में बाहरी राज्यों से युवतियों को लाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। रेस्क्यू की गई युवतियों में एक नेपाल, एक मणिपुर और एक पंजाब की रहने वाली हैं। होटल को सील करने की प्रक्रिया शुरू तीनों को मेडिकल जांच और काउंसलिंग के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले में मानव तस्करी के पहलू से भी जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि जीरकपुर पुलिस पहले भी कई बार देह व्यापार के अड्डों पर कार्रवाई कर चुकी है। इसके बावजूद कुछ लोग फिर से ऐसे अवैध धंधे शुरू कर देते हैं। पुलिस ने होटल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। एएसपी गजल प्रीत कौर ने कहा कि जीरकपुर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।