जीरकपुर में दुकानदार और दोस्त पर हमला:गाड़ी में सवार होकर आए हमलावर, लात-घूंसे और हथियारों से की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

मोहाली के जीरकपुर के भबात रोड पर कुछ युवकों ने एक मिठाई दुकानदार और उसके दोस्त पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भबात रोड पर फल कारोबारी राजकुमार निवासी शिवा एन्क्लेव, जीरकपुर ने पुलिस को बताया कि उनके भाई राज बहादुर भबात रोड पर मिठाई की दुकान चलाते हैं। दोपहर करीब 2:30 बजे राज बहादुर अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान उनका दोस्त फतेह उनसे मिलने दुकान पर पहुंचा। धारदार हथियारों से लैस थे हमलावर इसी बीच एक गाड़ी दुकान के सामने आकर रुकी, जिसमें 6 से 7 युवक सवार थे। आरोप है कि सभी युवक चाकू, लोहे की रॉड और बीयर की बोतलों से लैस थे। युवकों ने उन्होंने राज बहादुर तथा फतेह पर हमला कर दिया। हमलावरों ने राज बहादुर के सिर पर बीयर की बोतल से वार किया, जबकि फतेह के साथ भी लात-घूंसे और हथियारों से मारपीट की गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राज कुमार ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को पहले आशीर्वाद अस्पताल, ज़ीरकपुर ले जाया गया। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल फेज-6, मोहाली रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद फिर बिगड़ी तबीयत इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि, 9 जनवरी 2026 को उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दोबारा सिविल अस्पताल फेज-6, मोहाली में भर्ती कराया गया। राजकुमार ने बताया कि हमलावरों में पारस , गोपाली और सुनील निवासी जीरकपुर शामिल हैं। चार अन्य आरोपी अज्ञात हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 115(2), 126(2), 351(2), 191(3) और 190 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।