बैंककर्मियों की वीक में 'फाइव डे' वर्किंग की मांग:लुधियाना में कपड़ों पर बिल्ले लगाकर किया विरोध, आंदोलन की चेतावनी

लुधियाना में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने 5-दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपने कपड़ों पर एक विशेष लोगों लगाकर अपनी मांग रखी, जिस पर लिखा था, "We Demand Government Approval for Implementation of 5 Days Banking as Agreed and Recommended by IBA"। बता दे कि यह प्रदर्शन पंजाब के लुधियाना जिले में 20 जनवरी को किया गया। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) द्वारा 5 दिन की बैंकिंग की सिफारिश पहले ही की जा चुकी है और इस पर सहमति भी बन चुकी है। हालांकि, केंद्र सरकार की मंजूरी अभी तक नहीं मिल पाई है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। 5-दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग कर्मचारियों ने बताया कि 5 दिन की बैंकिंग लागू होने से उन्हें बेहतर कार्य-जीवन संतुलन मिलेगा। इसके साथ ही, बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा, जिसका लाभ ग्राहकों को भी मिलेगा। उन्होंने सरकार से इस मामले पर जल्द से जल्द अंतिम निर्णय लेने की अपील की। बैंक कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जा सकता है।