मुल्लांपुर दाखा में दोपहिया वाहनों पर लगवाई वायर शील्ड:चाइना डोर से होगा बचाव, डीएसपी ने दुकानदारों को दी हिदायत, बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
लुधियाना जिले के मुल्लांपुर दाखा में डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने दोपहिया वाहनों पर वायर शील्ड लगवाई हैं। यह पहल चाइना डोर से होने वाले हादसों को गंभीरता से लेते हुए की गई है, जो मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रही है। डीएसपी खोसा ने बताया कि इन वायर शील्ड को क्षेत्र के समाजसेवी व्यक्तियों अवतार सिंह रकबा, दविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह और कुलदीप सिंह के सहयोग से लगाया गया है। मजबूत धातु से बनी ये शील्ड वाहन चालकों को गंभीर जान-माल के नुकसान से बचाने में सहायक होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि सब-डिवीजन दाखा के अंतर्गत आने वाले थानों की सीमा में पतंग विक्रेताओं के साथ बैठक की गई है। उन्हें चाइना डोर न बेचने की सख्त चेतावनी दी गई है और समय-समय पर अचानक जांच भी की जाएगी। यदि कोई दुकानदार चाइना डोर बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पार्षदों और सरपंचों के साथ की मीटिंग डीएसपी खोसा ने बताया कि शहर के पार्षदों, गांवों/कस्बों के सरपंचों, पंचों और गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में बच्चों को चाइना डोर के नुकसान बताए जा रहे हैं। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को इसका इस्तेमाल न करने दें। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि कोई दुकानदार चाइनीज डोर बेचता दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अवतार सिंह के पिता रणजीत सिंह चाइना डोर से आंखें कटने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने साथी समाजसेवियों के सहयोग से यह पहल की है।



