मुल्लांपुर दाखा थाने में शव लेकर पहुंचे लोग:कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, संस्कार करने से किया इनकार

लुधियाना जिले के मुल्लांपुर दाखा सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी कार ड्राइसवर की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन शव लेकर दाखा थाने पहुंच गए और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिजनों से समय मांगा और कुछ ही देर में आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और वे अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए। थाना दाखा के एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि गांव दाखा निवासी जगदीश सिंह पुत्र बेअंत सिंह ने पुलिस को बयान दिया था। जगदीश सिंह के अनुसार, वह और उनके साथी दलबार सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी गांव माजरी, चेकमेट कंपनी लुधियाना में कार्यरत थे। तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर 6 जनवरी 2026 को ड्यूटी खत्म होने के बाद जगदीश सिंह और दलबार सिंह बाइक पर घर लौट रहे थे। बाइक दलबार सिंह चला रहा था। जब वे जीटी रोड के कट के पास गांव दाखा की ओर मुड़ने के लिए खड़े थे, तभी मुल्लांपुर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में जगदीश सिंह को भी चोटें आईं, जबकि दलबार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों की मदद से पहले मुल्लांपुर के अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लुधियाना रेफर किया गया। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें दीपक अस्पताल लुधियाना भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया अरेस्ट पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर कार चालक चेतन चौहान गंभीर निवासी मंडी मुल्लांपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।