पंजाब अपडेट्स:पंजाब के CM भगवंत मान आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे, कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को राज्य से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर दोपहर 12 बजे मिलेंगे। मुलाकात के लिए कोई एजेंडा तैयार नहीं किया गया है, इसलिए पंजाब से जुड़ी उन मांगों पर ही विचार किया जाएगा जो सीएम पहले उठाते रहे हैं। बता दें कि सीएम भगवंत मान के विरोध के बावजूद केंद्र सरकार ने एफसीआई में पंजाब रीजन के महाप्रबंधक के पद पर यूटी काडर की अधिकारी को तैनात कर दिया है। सीएम मान इस मामले में पंजाब सरकार का पक्ष केंद्रीय गृह मंत्री के सामने रखेंगे। इसके अलावा पंजाब से अनाज की मूवमेंट बढ़ाने, सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थों की समस्या को भी उठा सकते हैं।



