पंजाब अपडेट्स:सरकार ने IPS मनिंदर सिंह का सस्पेंशन वापस लिया, जालंधर में हुक्का बार पर पुलिस की रेड

पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए आईपीएस अधिकारी मनिंदर सिंह की निलंबन अवधि को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, मनिंदर सिंह की बहाली कर दी गई है। मनिंदर सिंह 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।निलंबन के समय वे अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी के पद पर तैनात थे। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गृह विभाग की ओर से 15 नवंबर 2025 को जारी किए गए सस्पेंशन आदेश को अब पंजाब के राज्यपाल ने ऑल इंडिया सर्विसेज (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम 3(7)(c) के तहत वापस ले लिया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि आईपीएस अधिकारी की नई तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर महीने में पंजाब सरकार ने अमृतसर ग्रामीण जिले में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न होने के आरोपों के चलते एसएसपी मनिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया था। इस फैसले के बाद वे करीब दो महीने तक निलंबन की स्थिति में रहे। अब बहाली के इस फैसले को प्रशासनिक हलकों में अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार मनिंदर सिंह को नई जिम्मेदारी सौंप सकती है। जालंधर में पुलिस को हुक्का बार पर रेड, नेता के दामाद समेत दो गिरफ्तार पंजाब के जालंधर के पीपीआर मार्केट में स्थित रिपब्लिक हुक्का बार पर थाना-7 पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसने का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक नेता के दामाद सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जालंधर की पीपीआर मार्केट शराब और हुक्का परोसने को लेकर पहले भी विवादों में रही है। पुलिस की सख्ती के बावजूद कुछ दुकानदार नियमों की अनदेखी कर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)