पंजाब अपडेट्स:पंजाब में शहरों से गांव तक चलेंगी मिनी बस, लुधियाना केंद्रीय जेल के बाहर से हवालाती फरार

पंजाब सरकार की तरफ से अब जल्द ही शहरों से गांवों के लिए मिनी बसें चलाई जाएंगी, ताकि लोगों का सफर आसान हो सके। इसी कड़ी में सरकार ने 100 मिनी बसें खरीदने का फैसला लिया है। अगर सब कुछ सही रहा तो ये बसें फरवरी महीने के आखिरी या मार्च तक पंजाब की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। इस संबंध में सरकार ने टेंडर जारी कर दिया है। इसी महीने 23 जनवरी को टेंडर में शामिल होने वाली कंपनियों की प्री-बिड मीटिंग होगी। इसके बाद फाइनेंशियल बिड बुलाकर आखिरी फैसला होगा। ये बसें पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (PRTC) के माध्यम से खरीदी जाएंगी। बसें पर्यावरण-अनुकूल होंगी। सभी बसें BS-VI एमिशन नॉर्म वाली सिटी/अर्बन बसें (OBDA प्रकार की) होंगी। लुधियाना केन्द्रीय जेल के बाहर से हवालाती फरार, पुलिस टीम ने रेड कर काबू किया पंजाब के लुधियाना में केन्द्रीय जेल के बाहर से एक हवालाती फरार हो गया। मगर, पुलिस ने उसे काबू भी कर लिया। पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही है कि अपराधियों पर वह नजर रखने में विफल हो रहे है। ​​​​​​​जानकारी मुताबिक थाना डिवीजन नंबर 5 के अंतर्गत न्यायिक हिरासत में भेजा गया मोहित थापर उर्फ साईं नामक हवालाती केंद्रीय जेल लुधियाना से फरार हो गया था। घटना 17 जनवरी 2026 को हुई, जब थाना डिवीजन नंबर 5 के एएसआई धर्मवीर सिंह उसे न्यायिक रिमांड पर जेल में दाखिल कराने गए थे। पुलिस के अनुसार, हवालाती मोहित थापर उर्फ साईं निवासी जालंधर किशनपुरा रोड मौका पाकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कैदी की तलाश शुरू की गई। जांच अधिकारी ASI दिनेश कुमार ने ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।