रापजुरा में दर्दनाक हादसा:कार वाले ने खिड़की खोली, रोड पर जा रहा बाइक सवार गिरा, ऊपर से गुजरा बस का टायर

पंजाब के राजपुरा में एक खतरनाक हादसा हुआ है। एक बाइक सवार सड़क से जा रहा था, तभी अचानक एक कार सवार ने गाड़ी की खिड़की खोल दी। इससे बाइक सवार संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया। इसी दौरान उसके सिर के ऊपर से पंजाब रोडवेज बस का टायर निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरचरण सिंह, निवासी सैनियां, के रूप में हुई है। वह पेशे से किसान थे। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं, परिजनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।