पठानकोट में शिअद कार्यकर्ताओं का AAP के खिलाफ प्रदर्शन:पूर्व दिल्ली CM आतिशी के बयान का विरोध, मांगी की मांग, आंदोलन की चेतावनी

पठानकोट जिले में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला प्रधान सुरिंदर सिंह मिंटू के नेतृत्व में डीसी कार्यालय के बाहर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए आतिशी मार्लेना से माफी की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आतिशी ने गुरु साहिबान को लेकर आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल किया है। सिख धर्म की भावनाओं को पहुंची ठेस अकाली दल नेताओं ने कहा कि इस बयान से सिख धर्म की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। कार्यकर्ताओं ने ऐसी टिप्पणी को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिअद के जिला प्रधान सुरिंदर सिंह मिंटू ने कहा कि सिख धर्म की मर्यादा और गुरु साहिबान की गरिमा पर सवाल उठाने वाले बयान समाज को बांटने का काम करते हैं। आम आदमी पार्टी सरकार पर तंज सुरिंदर सिंह मिंटू ने आरोप लगाया कि पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार ने इस गंभीर मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे सिख समुदाय में गहरी नाराजगी है।वहीं ग्रामीण प्रधान रवी मोहन ने इस अवसर पर कहा कि शिअद कार्यकर्ता धर्म और समाज की गरिमा की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। सरकार से की मांगी की मांग रवी मोहन चेतावनी दी कि यदि सरकार और संबंधित नेता इस मामले में स्पष्ट माफी नहीं मांगते हैं, तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशी मार्लेना के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मांग की गई कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ऐसे बयानों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।